नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों ने दिल्ली की तरफ कूच किया है।
संसद का घेराव करके विरोध जताने की तैयारी है। किसानों के मूवमेंट की वजह से यूपी-दिल्ली हाईवे जाम हो गया है।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707383154-445508426.jpeg)
जगह-जगह किसानों को रोका जा रहा है। पुलिस के साथ किसानों की नोकझोंक की सूचना आ रही है।
ट्रैक्टर-ट्राली और पैदल ही दिल्ली की तरफ बढ़ रहे किसानों को हिरासत में लिया जा रहा है। चिल्ला बॉर्डर पर पहरा बढ़ा दिया गया है।
रिपोर्ट रिम्मी कौर
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707383506-1233289802.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707383182-775710192.jpeg)