Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

पीलीभीत वन विभाग ने आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व में अवैध प्रवेश किए जाने के संबंध में कार्यवाही किए जाने विषयक शिकायत को समाप्त कर दिया है.

 अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत में मनाही के बाद भी मंत्री द्वारा गाड़ियों के काफिले के साथ पीलीभीत टाइगर रिजर्व में जाने के संबंध में कार्यवाही की मांग की थी.

इस संबंध में टाइगर रिजर्व के प्रभागीय वन अधिकारी मनीष सिंह ने अपनी आख्या में कहा गया है कि पिछले साल पर्यटन काल में चूका पर्यटन स्थल तक निजी वाहन ले जाने की व्यवस्था थी. इस पर्यटन वर्ष में पार्किंग व्यवस्था ईडीसी मुस्तफाबाद को सौंपते हुए

मुस्तफाबाद में पार्किंग व्यवस्था करके वहां से सफारी वाहनों के माध्यम से टाइगर रिजर्व भ्रमण की व्यवस्था की गई. ईडीसी मुस्तफाबाद द्वारा बदली हुई व्यवस्था का वृहद प्रचार प्रसार नहीं किए जाने और दी गई तारीख को लालपुर बैरियर खुला होने के कारण गलती से वन क्षेत्र में प्रवेश कर गई थी, जिन्हें तत्काल बाहर कर दिया गया. 

 इस प्रकार की घटना को रोकने के लिए चूका प्रवेश द्वार और लालपुर पर लोहे के गेट का निर्माण किया जा रहा है, सीसीटीवी कैमरे को ठीक किया जा रहा है और ईडीसी मुस्तफाबाद और क्षेत्रीय कर्मचारियों को भविष्य के लिए सचेत किया गया है.

 अमिताभ ठाकुर ने कहा कि वे डीएफओ के इस रिपोर्ट का अध्ययन कर इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई करेंगे.

 

इस खबर को शेयर करें: