नगर निगम के द्वारा स्वच्छता अभियान का शुभारंभ आज दिनांक 26 सितंबर दिन गुरुवार को प्रातः 11:00 से सुभाष पार्क चौराहा पर शुभारंभ किया गया नगर निगम के पार्षद विजय शर्मा ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा एवं उनकी पूरी
टीम को स्वच्छता रखने की शपथ ग्रहण कार्यक्रम के उपरांत स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के द्वारा सड़क सफाई अभियान चला कर किया गया
तथा व्यापार मंडल के द्वारा सभी व्यापारियों को स्वच्छता रखने में सहयोग की अपील की कार्यक्रम में मुख्य रूप से संदीप भार्गव z s o अरविंद भारती इंस्पेक्टर साहब हरिओम वर्मा ब्रांड एंबेसडर रमाशंकर
दादा परशुराम लालवानी अनिल गुप्ता युवा महानगर अध्यक्ष आकृति सहयोगी महिला महानगर अध्यक्ष अर्जेश उपाध्याय सुभाष यादव अनीश खान मुफीद खान सहित दर्जनों व्यापारियों ने स्वच्छता कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।
रिपोर्ट अखिलेश
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1725687623-54171287.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1725608473-1510613774.jpeg)