![Shaurya News India](backend/newsphotos/1739530772-whatsapp_image_2025-02-14_at_4.02.41_pm.jpg)
शुक्रवार को सिंधिया घाट का गंगा तट स्वच्छ गंगा-निर्मल गंगा के जयकारों से गूंज उठा । भारत की आस्था और आजीविका मां गंगा के प्रति संवेदनशील होने की अपील करते हुए नमामि गंगे ने नागरिकों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया।
लाउडस्पीकर से घाटों पर गंदगी न करने का आग्रह करते हुए गंगा तट की सफाई की गई । गंगा तलहटी और घाटों पर पड़े निर्माल्य एवं अन्य गंदगी कर रही सामग्रियों को समेटकर नगर निगम के सुपुर्द किया गया ।
गंगाष्टकम और द्वादश ज्योतिर्लिंगों का पाठ करके गंगा निर्मलीकरण का संकल्प दिलाया गया। मन पावन जो गंगा में डूबे नहाए, मन रावण जो लहरों में तूने बहाए जैसे स्वच्छता को प्रेरित करते गीत गाकर जागरूक किया गया ।
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं ।
गंगा से किसानों का भरोसा, स्त्रियों का सौभाग्य, अमराई की बहार, युवाओं की क्रियाशीलता संभव है। आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला, जयदीप शुक्ला, भोला भगत एवं श्रद्धालु शामिल रहे ।