Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली तीन दिवसीय सूर्य उपासना महापर्व डाला छठ पूजन से लेकर देव दीपावली को लेकर बलुआ गंगा घाट व सीढ़ियों पर जमें मिट्टी हटाने व साफ-सफाई का कार्य एडियो पंचायत के निर्देश पर शुरु कर दिया गया है। ग्राम पंचायत अधिकारी जागृति यादव के देखरेख में सफाई का कार्य जोरो पर चल रहा है । 

 


डाला छठ पूजा के लिए लगभग बीसों गांव के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बलुआ गंगा पश्चिम वाहिनीं घाट पर उमड़ती है । इसके अलावा एकादशी,कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली पर हजारो की संख्या में लोग स्नान दान करते है ।

 

इसे लेकर एडियो पंचायत राकेश दीक्षित के निर्देश पर ग्राम पंचायत अधिकारी जागृति यादव के देख रेख में घाट की सफाई के लिए पचास सफाई कर्मचारी घाट पर साफ-सफाई कर रहे हैं।

 

बाढ़ के दौरान घाट पर जमी मिट्टी को हटाया जा रहा है । ग्राम पंचायत अधिकारी ने बताया कि अभी गंगा का जलस्तर पूर्ण रूप से घटा नही है । किन्तु जितना भी घटा है मिट्टी ज्यादा मात्रा में है । जो कार्य अभी चलेगा ।

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

 

इस खबर को शेयर करें: