अयोध्या। राष्ट्र को स्वच्छता का सन्देश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती के अवसर पर "स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़े के अंतर्गत झुनझुनवाला पीजी कॉलेज हांसापुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. करुणेश तिवारी ने छात्र- छात्राओं द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इससे पहले विद्यालय परिसर में छात्राओं ने स्वच्छता अभियान पर केंद्रित विभिन्न तरह के आकर्षक पोस्टर भी तैयार किये। एन सी सी लेफ्टिनेंट तज़ीन फातिमा के नेतृत्व में विद्यालय परिसर की साफ सफाई भी की गई।
इस अवसर पर लेफ्टिनेंट फातिमा ने कहा कि आज हम लोग प्रधानमंत्री जी के द्वारा "स्वच्छता के लिए श्रमदान" के देश व्यापी महाअभियान का हिस्सा बन कर अपनी अयोध्या को स्वच्छ रखने का संकल्प लेना चाहिए।