चन्दौली।सकलडीहा के रेवसा बंजरिया पर गांव में साफ सफाई के अभाव में जाम पड़ी नालियों का पानी मुख्य मार्ग पर पसरने के साथ-साथ संक्रामक रोग का भय ग्रामीणों को सता रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
क्षेत्र के रेवसा (बंजरिया पर) गांव में सफाई कर्मियों के मनमानी के कारण गलियों में कूड़ा का देर हुआ नालियों में जमा नादान का पानी मुख्य मार्ग पर पकड़ने के साथ-साथ ग्रामीणों को संक्रामक रोग का भय सता रहा है।
ग्रामीण ने इसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से किया लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
इसको लेकर गांव के ओमकार बिन्द, पहलू बिन्द, रोहित बिन्द, करन बिन्द, प्रमोद बिन्द, सूरज,राजेंद्र आदि लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए चेताया कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम बिन्द बस्ती के लोग सड़क पर करने को बाध्य होंगे।