Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में दिनांक 7 से 14 दिसंबर, 2024 तक ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ऊर्जा संरक्षण के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से पूरे सप्ताह भर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

दिनांक 14 दिसम्बर को कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने अपने संबोधन में ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऊर्जा की बचत राष्ट्रीय की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि ऊर्जा का विवेकपूर्ण उपयोग करके हम न केवल संसाधनों को बचा सकते हैं बल्कि जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों का भी सामना कर सकते हैं साथ ही ऊर्जा संरक्षण की दिशा में बरेका में चल रहे विभिन्न परियोजनाओं पर प्रकाश डाला एवं बताया कि बरेका परिवार ने 7-14 दिसंबर तक ऊर्जा संरक्षण सप्ताह रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार सफलतापूर्वक मनाया।

जागरूकता रैली, निबंध, प्रश्नोत्तरी, ड्राइंग प्रतियोगिता व नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रमों ने ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाई। भारत सरकार के नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य वर्ष 2070 और रेलवे के लिए वर्ष 2030 के लक्ष्य को प्राप्त करने में जागरूकता और भागीदारी अहम है। बरेका कॉलोनी क्षेत्र में 60% से अधिक ऊर्जा खपत होती है।

सौर ऊर्जा, ऊर्जा कुशल उपकरणों, और हरित भवन अवधारणाओं के उपयोग से ऊर्जा खपत कम की जा सकती है। आइए, मिलकर ऊर्जा संरक्षण में योगदान दें और इस अभियान को सफल बनाएं।

ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के समापन समारोह में प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऊर्जा संबंधित सीमित संसाधन समाप्ति की ओर है। हम सभी को दैनिक जीवन में बिजली के उपयोग को कम से कम प्रयोग करें। अकेले यातायात करने पर बड़ी गाड़ियों के प्रयोग के बजाए साईकिल या मोटर-सायकल का प्रयोग किया जा सकता है जिससे की काफी मात्रा में ऊर्जा का संरक्षण किया जा सकता है।

मुख्य विद्युत सर्विस इंजीनियर श्री भारद्वाज चौधरी ने ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान सप्ताहव्यापी आयोजित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी पी.पी.टी. के माध्यम से प्रस्तुत की।

ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान सप्ताहव्यापी आयोजित गतिविधियां-

07 दिसंबर को ऊर्जा संरक्षण जागरूकता रैली, 09 दिसंबर को क्विज प्रतियोगिता, 10 दिसंबर को  निबंध प्रतियोगिता, 11 दिसंबर को चित्रकला प्रतियोगिता, 12 दिसंबर को नुक्कड़ नाटक का आयोजन, 13 दिसंबर को कर्मचारियों के मध्य जागरूकता का आयोजन तथा दिनांक 14 दिसम्बर को समापन समारोह का आयोजन। समापन समारोह के अवसर पर ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और बरेका कर्मचारियों को महाप्रबंधक द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

ऊर्जा संरक्षण की दिशा में बरेका की विशेष उपलब्धि -

    बरेका ने ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (UPNEDA) द्वारा रेलवे वर्कशॉप सेक्टर में ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2024 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह सम्मान बरेका की ऊर्जा संरक्षण के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता और नवीन तकनीकों के प्रयोग का परिणाम है। सौर ऊर्जा, ऊर्जा कुशल उपकरणों और हरित ऊर्जा के उपयोग के साथ-साथ ऊर्जा खपत को कम करने के लिए विभिन्न नवाचारों को अपनाया गया है। बरेका के इस सम्मान से न केवल रेलवे बल्कि पूरे क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा। बरेका परिवार इस उपलब्धि के लिए गर्व महसूस करता है और भविष्य में भी ऊर्जा संरक्षण के लक्ष्यों की दिशा में निरंतर कार्य करता रहेगा।


आज के कार्यक्रम में प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री रजनीश गुप्ता, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री सुब्रतो नाथ, प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश कुमार, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री जनार्दन सिंह, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर, विद्युत श्री एम. के. गुप्ता, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर उत्पादन श्री सुनील कुमार, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर यांत्रिक श्री प्रवीण कुमार, मुख्य विद्युत इंजीनियर, लोको श्री एम. के. सिंह, मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस.बी. पटेल, मुख्य गुणता आश्वासन प्रबंधक श्री राम जन्म चौबे, प्राचार्य, प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र श्री जितेन्द्र अग्रवाल, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार, उप महाप्रबंधक श्री अनुज कटियार, सहायक विद्युत इंजीनियर श्री गुलाम सरवर एवं जन सम्पर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार सहित अन्य विभागाध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें। अंत में धन्यवाद ज्ञापन उप मुख्य विद्युत इंजीनियर, अनुरक्षण श्री नीरज सिंह ने किया।

 

इस खबर को शेयर करें: