Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः संत अतुलानंद काॅन्वेंट स्कूल कोइराजपुर हरहुआ, वाराणसी में सोमवार को ”अदाकार थियेटर सोसाइटी“ के तत्वावधान में कथा-वीथिका -2023 (एनुअल लिटरेरी फेस्ट) का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। 

आज के दिन भी बच्चों में अभूतपूर्व उत्साह एवं जोश दिखाई दिया। 
उल्लेखनीय है कि विद्यालय बीते रविवार से ही वाराणसी के ख्यातिलब्ध साहित्यिक विभूतियों एवं मुख्य ऐतिहासिक स्थलो के नजारों से सुसज्जित है। 

प्रसिद्ध कथाकार प्रिंस राजपूत एवं निधि सहलत जी के साथ  शुभम मिश्रा,  गुनीत सिंह तथा हिम्मत सिंह जी ने विद्यार्थियों को इन ऐतिहासिक धरोहरों के गौरवशाली इतिहास की कहानियो के माध्यम से न केवल परिचित कराया अपितु उनमें जीवन मूल्यों एवं आदर्शों को कलात्मक रूप में सृजित किया। 

आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रेरणादायी समूह गीत ”कर हर मैदान फतह“ की प्रस्तुति के साथ-साथ गिटार एवं सितार पर वेदांश सिंह एवं जागृति दीक्षित की जुगलबन्दी ने सात सुरों को एक सूत्र में पिरोते हुए एक अलग ही समा बांधा 

आस्था के सार्वभौमिक केंद्र मर्यादा पुरुषोत्तम  श्री राम के चरणों में समर्पित समूह नृत्य ‘राम स्तुति‘ द्वारा विद्यार्थियों ने श्री राम को नमन करते हुए पूरे वातावरण को राममय कर दिया जिससे दर्शक दीर्घा में बैठे सभी गणमान्य जन भक्ति रस से सराबोर हो उठे।

 एक बार पुनः इस कथा वीथिका का मुख्य आकर्षण दास्तान-गोई में आज की दास्तान ‘साहिबजादे’ जीवन्त  हुई । 

यह देश एवं अपने स्वाभिमान की रक्षा हेतु समर्पण को अभिव्यक्ति करती गुरू गोविन्द सिंह जी के चार पुत्रों के अमर बलिदान की कथा है, जिसमें उन्होंने केसरिया की रक्षा हेतु हँसते-हँसते अपने प्राणों का बलिदान कर दिया।

संस्था सचिव राहुल सिंह जी ने कहा कि बचपन की कहानियाँ कहीं खो गयी है। आज फिर उन्हीं कहानियों से जुड़ने की आवश्यकता है। 
जब हम उनमें संस्कार, जीवन मूल्यों एवं आदर्शों का बीज रोपित करेंगे तभी यह बगिया पुष्पित एवं पल्लवित हो सकेगी। 

संस्था निदेशिका डाॅ. वन्दना सिंह जी ने कहा कि विद्यार्थी अपना बहुमूल्य समय व्यर्थ न गवांकर आज फिर इन्हीं कहानियों से जुड़े एवं उन्हें आत्मसात करते हुए अपने आस-पास की समस्याओं के प्रति सजग रहकर सृजनात्मक कौशल का विकास करें।  

इस अवसर पर संस्था के उप-निदेशक आयुष्मान सिंह जी भी उपस्थित रहे। 

प्रधानाचार्या डाॅ. नीलम सिंह जी ने इस भव्य आयोजन के लिए ”अदाकार थियेटर सोसाइटी“ एवं विशिष्ट अतिथियों एवं गणमान्य जन के प्रति आभार एवं कृतज्ञता ज्ञापित की एवं कहानी कौशल के विकास की आवश्यकता को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। 

विद्यालय के हेड ब्वॅाय एवं  हेड गर्ल नैवेद्य शेखर,  इफरा सानिया एवं काउन्सिल सेक्रेटरी अनुमेहा रघुवंशी के साथ वाइज़ हेड ब्वाॅय एवं गर्ल सौभाग्य कुंवर एवं भव्या सिंह ने इस पूरी कथा-वीथिका की श्रंखला को जोड़ने में एक महत्वपूर्ण कड़ी का काम किया। कार्यक्रम का संचालन अनुमेहा रघुवंशी एवं भव्या सिंह द्वारा किया गया। 

रिपोर्ट- रिम्मी कौर

इस खबर को शेयर करें: