दिनांक 25 फरवरी को ग्राम सिहोरवा उत्तरी में दिनांक 23, फरवरी से चल रहे त्रिदिवसीय ग्रामीण स्तरीय कला प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी मेले का समापन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति पूनम मौर्य (जिला पंचायत अध्यक्ष वाराणसी ) एवं विशिष्ट अतिथि आलोक पांडे रामेश्वर मंडल अध्यक्ष कार्यक्रम की अध्यक्षता डा० रामअवध सिंह जी ने किया। प्रतियोगिता में सिहोरवा एवं आसपास के 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया था।
प्रथम दिन प्रतियोगिता में ग्रुप ए कक्षा 6 से 8 तक व ग्रुप बी में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों ने जल संरक्षण थीम पर अपने विचारों को बेहतर चित्र के माध्यम से ड्राइंग शीट पर उकेरा था।
सभी प्रतिभागियों का मूल्यांकन सिहोरवां सचिवालय में प्रदर्शनी मेला लगाकर किया गया था, जिसमें सभी अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों को अपने दृष्टिकोण से मूल्यांकन किया था,
जिसमें ग्रुप A कक्षा में प्रथम स्थान निकिता पटेल, द्वितीय स्थान सुभम सिंह एवं तृतीय स्थान दिक्षा एवं ग्रुप B में कक्षा 9 से 12 में प्रथम स्थान बिंदिया पटेल, द्वितीया स्थान उर्वशी सिंह, त्रितीय स्थान नेहा पटेल का परिणाम
निकाला। सभी प्रतिभागियों को महामना मालवीय गंगा शोध केंद्र काशी हिंदू विश्वविद्यालय व माँ भगवती ट्रेडर्स (MBT)द्वारा सर्टिफिकेट
, मोमेंटो एवं मेडल प्रदान किया गया। कार्यक्रम प्रमुख सहयोगी बेस्ट यूथ आइकॉन का एवार्ड अरविंद सिंह रावत जी को मिला। कार्यक्रम में तीसरे दिन ग्रामीण लोगों के लिए मुफ्त में प्राप्त हो रहे स्वास्थ्य परीक्षण हेल्थ कैंप का भी समापन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूनम मौर्य जी ने बताया कि आज जीवन में जल का महत्व सभी के लिए बहुत आवश्यक है। इस तरह की प्रतियोगिता ग्रामीण स्तर पर होने से ग्रामीण जनमानस एवं युवाओं में जागरूकता आएगी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डा० शिवराज पटेल, डा० राजकुमार सिंह जी ने जल की महत्ता एवं युवाओं के बेहतर स्वास्थ्य हेतु जागरूक किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा० राम अवध सिंह ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन यूथ आईकॉन डॉ नंदकिशोर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मुकेश कुमार प्रजापति ने किया।
कार्यक्रम का संयोजन गंगा मित्र समन्वयक संदीप राजभर, संघमित्रा, नीतू पटेल, ब्रिजेश पटेल, ने किया।
रिपोर्ट अशोक कुमार गुप्ता