Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

दिल्लीः CM अरविंद केजरीवाल जेल में हैं। दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर-2 में बंद CM केजरीवाल की सेल में बेचैनी भरी रातें गुजर रही हैं । जेल नंबर-2 पर सुरक्षाकर्मियों का लगातार कड़ा पहरा रहता है। जरूरत पड़ने पर त्वरित प्रतिक्रिया दल ( QRT ) हस्तक्षेप करने के लिए तैयार रहते हैं। कैदियों पर नजर रखने के लिए 650 CCTV कैमरे लगाए गए हैं। सूत्रों के अनुसार,  केजरीवाल सीमेंट के एक प्लेटफॉर्म पर आराम करते हुए कुछ समय बिताते हैं और देर रात उन्हें अपने सेल में टहलते हुए भी देखा गया है। केजरीवाल को लंच में घर का बना खाना दिया जा रहा है । उन्हें लंच और डिनर के लिए घर का बना भोजन खाने की अनुमति है। केजरीवाल को दिल्ली सरकार के अधिकारियों से भी मिलने की अनुमति है। जेल नंबर-2 में लगभग 650 कैदी हैं, जिनमें से लगभग 600 को दोषी ठहराया जा चुका है। केजरीवाल हफ्ते में दो बार परिवार के सदस्यों से भी मिल सकते हैं, लेकिन उनके नाम उस लिस्ट में होने चाहिए जिसे जेल सुरक्षा द्वारा मंजूरी दी गई है। मधुमेह से पीड़ित सीएम केजरीवाल की हर रोज स्वास्थ्य जांच की जाएगी। केजरीवाल को टीवी देखने की भी अनुमति है। CM के लिए जेल की निर्धारित गतिविधियों को छोड़कर समाचार, मनोरंजन और खेल देखने के लिए 18 से 20 चैनल उपलब्ध हैं।

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: