Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मध्य प्रदेशः डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनते ही उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनको जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है। अब वे जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त चुनिंदा लोगों में शामिल हो गए हैं। डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में अब 24 घंटे सुरक्षा का घेरा रहेगा। उनकी सुरक्षा में 36 जवान तैनात रहेंगे। 

जेड प्लस सिक्योरिटी के तहत अब सीएम यादव की सुरक्षा में एसपी, डीएसपी, विशेष सुरक्षा बल के जवान और राज्य पुलिस के हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे। प्रदेश में जेड प्लस सुरक्षा फिलहाल पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, राज्यपाल मंगूभाई पटेल के पास भी है। इसमें सुरक्षा के लिए तैनात जवानों की संख्या आवश्यकता अनुसार कम ज्यादा रहती है। 

रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: