![Shaurya News India](backend/newsphotos/1724144025-whatsapp_image_2024-08-20_at_9.00.47_am.jpg)
आपको बता दे की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए हुए हैं सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे का आज दूसरा दिन है सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद सुबह पूजा अर्चना करके गौशाला गए जहां पर उन्होंने गायों की सेवा की उसके बाद महंत दिग्विजय नाथ स्मृति सभागार में आयोजित जनता दर्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे
एक-एक फरियादी के पास सीएम योगी आदित्यनाथ खुद गए उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर मौजूद अधिकारियों को निस्तारण करने का निर्देश दिया फरियादियों के साथ आए बच्चों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुलार प्यार किया और पूछा कि स्कूल पढ़ने जाते हो मुख्यमंत्री ने बच्चों को चॉकलेट दिया।
सीएम योगी आदित्यनाथ आज गुलरिया क्षेत्र में रोड टू स्कूल प्रोजेक्ट का औपचारिक शुभारंभ करेंगे प्रथम चरण में चारगांव ब्लॉक के 78 परिषदीय स्कूलों मैं इसकी शुरुआत होगी इसके बाद दूसरे चरण में भटहट ब्लॉक के 90 परिषदीय विद्यालय में शुरू किया जाएगा।
सीएम योगी बड़हलगंज में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा और राहत सामग्री भी वितरित कर सकते हैं।
रिपोर्ट जयशंकर तिवारी