Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


लखनऊ । लोक भवन में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी  एस सी, यूपी एस एस एस सी  के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा आज के कार्यक्रम की मैं सभी को बधाई देता हूं । पिछले 8 वर्ष में 8.50 लाख सरकारी नौकरी दी । युवाओं के सपने अब साकार हो रहे हैं । मुख्यमंत्री ने आयुर्वेद होमियोपैथी से जुड़े लोगों को नियुक्ति पत्र दिए । 

योगी ने कहा पहले भर्ती आयोग सवालों के घेरे में होते थे,अब भर्ती में कोई भेदभाव नहीं होता ।8 साल पहले लोक सेवा आयोग की क्या हालत थी ।अधीनस्थ पुलिस भर्ती बोर्ड की पहले क्या हालत थी । उन्होंने कहा न्यायालय के भी कार्य, सरकार पर सवाल खड़े किए थे । 8 वर्ष पहले क्या हालत थी सभी को पता है बीमारु सरकार की व्यवस्था से हर तबका परेशान था । महाकुंभ की सफलता में जो भी कार्मिक वहां तैनात थे। उनके लिए जो भी वहां आया सबने उनकी तारीफ की । 

‘कुंभ क्षेत्र में सफाई मिलती थी, पुलिस व्यवहार अच्छा था’, ये टीमवर्क था, जिसको लोगों ने सराहा- मुख्यमंत्री योगी, ‘जब टीमवर्क के साथ काम होता है, आयोजन सफल होता है’, पूरी दुनिया में केवल महाकुंभ की खबर ही छाई थी । आयुष के प्रति दुनिया के मन में अब भाव आया है योगी ने कहा यह हमारी विरासत रही है, हमें विरासत पर गर्व होना चाहिए ।

इस खबर को शेयर करें: