वाराणसी। प्रधानमंत्री के आगमन से सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच चुके हैं।
सुबह से ही बारिश लगातार हो रही है। तब भी सीएम का काफिला नहीं रुक पाई।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कारखियांव मैं अमूल डेहरी
का निरीक्षण किया।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707829110-564706656.jpg)
इसके बाद कम सभा स्थल के लिए रवाना हुए। सीएम योगी सिर गोवर्धन स्थित रविदास मंदिर पहुंचेंगे।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707829123-1183295363.jpg)
जहां वह प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी परखेगे। इसके बाद सीरम सर्किट हाउस में अधिकारियों संग बैठक करेंगे।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707829142-483484305.jpg)
रिपोर्ट जगदीश शुक्ला