मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर 7 दिसंबर को वाराणसी आएंगे। सीएम बनारस में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री पिंडरा के नेशनल इंटर कॉलेज पिंडरा के मैदान पर होने वाले सामूहिक विवाह में शिरकत करेंगे।
इसके बाद स्वर्वेद महामंदिर के विहंगम योग संत समाज का शताब्दी समारोह में भी शामिल होंगे। इसमें 25 हजार कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ होगा। सद्गुरु सदाफल देव आप्त वैदिक गुरुकुलम के नवविस्तार का उद्घाटन भी करेंगे। इसमें 300 विद्यार्थियों के लिए निशुल्क आवासीय व्यवस्था है।
सीएम के आगमन को लेकर डीएम और अपर पुलिस आयुक्त समेत आला अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम स्थल पर मंच, पार्किंग, आवागमन समेत अन्य कई पहलुओं का निरीक्षण किया।
सोमवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा ने नेशनल इंटर कॉलेज पिंडरा पहुंचे। परिसर में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के वैवाहिक कार्यक्रम की तैयारियों का अपडेट जाना। इसके बाद कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल, स्टेज, बैरीकेडिंग, पीने के पानी तथा खाने की व्यवस्था, गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था के अलावा कॉलेज गेट के रास्ते की मरम्मत कराने का निर्देश दिया। वहीं मैदान की घास फूस एवं झाड़ियों की कटाई व साफ-सफाई की बात भी कही।
सीएम के संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर कई अन्य पहलुओं पर पड़ताल की। प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत चर्चा की। अधिकारियों को तैयारियों में तेजी लाने और अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए।