हर साल की तरह इस साल भी होली मनाने सीएम योगी गुरुवार को गोरखपुर पहुंचेंगे। योगी पाण्डेयहाता से निकालने वाली होलिका दहन शोभायात्रा में शामिल होंगे। कल शुक्रवार को वे घंटाघर से निकलने वाली भगवान नृसिंह की रंगभरी शोभायात्रा में भी शामिल होकर समरसता का संदेश देंगे।
गोरखनाथ मंदिर परिसर में हर साल की तरह इस बार भी पारंपरिक रूप से होलिका दहन किया जाएगा। इसकी राख से तिलक कर गोरखनाथ मंदिर में होली का शुभारंभ किया जाएगा। गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ स्वयं इस परंपरा का निर्वहन करेंगे।

