Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

पीएम नरेंद्र मोदी के 18 जून को काशी दौरे की तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी परखने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी आएंगे। एक दिवसीय दौर पर सीएम दोपहर बाद सेवापुरी मेहंदीगंज जनसभा स्थल का निरीक्षण करेंगे, तो दशाश्वमेध गंगा घाट पर तैयारी जायजा लेंगे।

पीएम के संभावित मिनी रोड-शो के दृष्टिकोण से सीएम BLW गेस्ट हाउस से गोदौलिया तक रूट का जायजा लेंगे। इसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। षोडशोपचार विधि से काशी पुराधिपति का अभिषेक करेंगे। ब्लू बुक के अनुसार पीएम के प्रोटोकॉल के बिंदुओं का रूट मैप तय करेंगे।

मुख्यमंत्री देर शाम सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। कानून व्यवस्था को लेकर संवाद करेंगे। इसके अलावा पीएम की सुरक्षा, जनसभा स्थल पर पार्किंग, जनता के आवागमन, नेताओं के रूट समेत प्रमुख बिंदुओं की जानकारी लेंगे। सीएम के आगमन को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद हैं। हेलीपैड समेत सभी रूट पर फोर्स तैनात कर दी गई है।

थ्रेड को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा

उधर, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वाराणसी पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की। पीएम के आगमन के बिंदुओं पर चर्चा की। चीफ सेक्रेटरी ने काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन कर कॉरिडोर का निरीक्षण भी किया। मुख्य सचिव ने पीएम के रूट और कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। वहीं थ्रेड को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा की। डीएम और पुलिस कमिश्नर को आने वाले त्योहारों के लिए विभिन्न दिशा निर्देश दिए।

चीफ सेक्रेटरी ने सुरक्षा सम्बन्धी व्यवस्थाओं, वीवीआईपी व आम जनता के आवागमन, पार्किंग व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन पर मंथन किया। पीएम के हेलीकाप्टर और फ्लीट का प्रारंभिक रिहर्सल जाना। हालांकि एसपीजी के आने के बाद सुरक्षा की स्थिति स्पष्ट होगी, SPG की एक टीम कल आने की संभावना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण के बाद 10 जून को सबसे पहले पीएम किसान निधि योजना की फाइल पर हस्ताक्षर किए थे।

9.3 करोड़ किसानों को जारी करेंगे किसान सम्मान निधि

वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी जीत और तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम का पहला काशी दौरा 18 जून को होगा। पीएम के आगमन को लेकर जनसभा स्थल मेहंदीगंज में मंच और पंडाल बन रहा है, तो दशाश्वमेध घाट पर सफाई जारी है। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास भी पीएम के विशेष अनुष्ठान की तैयारी में जुटा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेहंदीगंज के मंच से देशभर को हजारों करोड़ की सौगात देंगे। काशी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम बटन दबाकर देशभर के 9.3 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि ट्रांसफर करेंगे। पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल की यह सबसे पहली परियोजना है। जिसकी फाइल पर शपथ ग्रहण के बाद पहले हस्ताक्षर किए थे।

रिपोर्ट धनेश्वर साहनी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: