सुभासपा अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की माता की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। मंत्री के फत्तेपुर खौंदा (सिंधोरा) स्थित आवास पर शुक्रवार को कार्यक्रम होगा।
सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने बताया कि प्रधानमंत्री की रवानगी के बाद मुख्यमंत्री करीब पौने एक बजे हेलीकॉप्टर से फत्तेपुर पहुंचेंगे और लगभग एक घंटे रहेंगे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना भी होंगे। सीएम के आगमन के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कैबिनेट मंत्री के गांव पहुंचे इनमें डीएम एस. राजलिंगम, एसीपीराजेश सिंह, एडीसीपी आकाश पटेल रहे।