![Shaurya News India](backend/newsphotos/1730104902-whatsapp_image_2024-10-27_at_8.19.37_pm.jpg)
सकलडीहा।कोतवाली परिसर में रविवार को दीपावली और डाला छठ को लेकर सीओ रघुराज के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई।जिसमे प्रधान,समाजसेवी और आयोजको से जानकारी ली गई।इस दौरान सीओ ने आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने का सुझाव दिया।उन्होंने कहा इन पर्वो पर कोई नई परम्परा नही शुरू होगी।
सीओ रघुराज और तहसीलदार अजीत कुमार सिंह ने दीपवाली और छठ पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली। कहा कि अराजकता करने वालो को चिन्हित किया जा रहा है।छठ पूजा पर घाटों की बेहतर साफ-सफाई,बैरिकेटिंगऔर लाइट की व्यवस्था हो।
डीजे पर आपत्तिजनक गाना न बजे।जिस रास्ते से पूजा के लिए जाय उसी रूट से आए।छठ और दीपावली पूजा के दौरान अगर कोई शराब पीकर पहुच रहा है।तो तुरंत पुलिस को जानकारी दे।इसके साथ ही हुड़दंग करने वालो चिन्हित कर अवगत कराएं।वही कोतवाल संजय कुमार सिंह ने कहा कि दीपावली और छठ का महत्व तब और बढ़ जाता है जब वह शांति और खुशी माहौल में हो।हम सबकी जिम्मेदारी है कि इसे कुशकता पूर्वक सम्पन्न कराए।जिसमे आपसब भी सहयोग करे।कोतवाल ने कहा कि सादे ड्रेस में पुलिस कर्मी घाटों और पूजा स्थलों पर भ्रमण करेंगे।
चेताया कि किसी प्रकार का अफवाह और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।इस दौरान तहसीलदार अजीत कुमार सिंह, एसआई धर्मदेव सिंह,राणा प्रताप यादव,गोपाल तिवारी,जगदीश यादव, गुडिया यादव, बंटी सिंह,प्रधान मनोज यादव,अरविंद यादव रहे।
रिपोर्ट आलिम हाशमी