डाला/सोनभद्र- स्थानीय डाला, शहीद स्थल के पास कोयला लदा हुआ टेलर अनियंत्रित होकर अल्ट्राटेक कंपनी के बाउंड्री से टकरा गई जिससे चालक सुरेंद्र कुमार निवासी चंदौली घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के देर शाम शक्तिनगर की ओर से गाड़ी नंबर UP, 42,BT 9999 कोयला लदा हुआ टेलर वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग से कहीं जा रहा था जो कि अनियंत्रित होकर बाउंड्री से टकरा गई।घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डाला चौकी प्रभारी बृजेश कुमार पांडे ने स्थानीय लोगों की मदद से चालक को बाहर निकाला जिसे आनन फानन में बाइक द्वारा एक नीजी अस्पताल में इलाज हेतु पहुंचाया गया।
उसके बाद बेहतर इलाज के लिए सीएससी चोपन भेजा गया, दुर्घटना इतनी भीषण थी की टेलर का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और टेलर पर लदा कोयला सड़क पर ही बिखर गया जिसे रास्ते से हटाकर यातायात बहाल किया गया।
रिपोर्ट- अशोक कनौजिया