सुल्तानपुरः नवागत जिला अधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने अपने लापरवाह मातहत अफसरों.जनता की शिकायतों का उचित निस्तारण न होने पर लिया बड़ा फैसला
कलेक्ट्रेट सभागार को बनाया जनता समाधान दरबार.
एक मंच पर नजर आए जिला व पुलिस प्रशासन के मातहत अफसर
जिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में चल रहा जनता समाधान दरबार फरियाद लेकर कार्यालयो में भटकने वाली जनता एक मंच पर अफसरो को देखकर हुई प्रसन्न
डीएम के फैसले की हर ओर हो रही सराहना एक ही मंच पर जिले के आला अधिकारियों द्वारा सुनी जा रही शिकायतें जिला व पुलिस प्रशासन पर जनता का बढ़ने लगा विश्वास फरियादियों में जागी गुणवत्तापूर्ण न्याय की उम्मीद.
रिपोर्ट- प्रिया दुबे