आगराः रविवार को समय 11:30 थाना खंदौली के पुलिस चौकी मुड़ी जहांगीरपुर पर गांव मुड़ी जहांगीरपुर में बहुत बड़ा हादसा हुआ. जलेसर की तरफ से आ रही ट्रक और आगरा की तरफ से जा रही मोटरसाइकिल मुड़ी जहांगीरपुर पर आपस में टकराव होने के कारण गांव मुड़ी जहांगीरपुर के मोटरसाइकिल सवार धर्मेंद्र पुत्र संत सिंह घायल हुआ.
उपचार के लिए आगरा ले गए रास्ते में दम तोड़ दिया मुड़ी जहांगीरपुर गांव के लोगों ने जाम लगा दिया. पुलिस चौकी मुड़ी जहांगीरपुर ने जाकर जाम खुलवाया मृतक को पोस्टमार्टम गृह भिजवाया धर्मेंद्र के भाई रघुनाथ ने तहरीर देकर मुकदमा लिखवाने की सूचना दी.
रिपोर्ट- अखिलेश यादव