वाराणसी थाना सिंधौरा पुलिस ने अपनी तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मानसिक रूप से अस्वस्थ एक नाबालिग बालक को ढूंढकर उसके परिजनों को सकुशल सौंपा। इस मामले में चौकी प्रभारी रोहित कुमार पटेल की भूमिका बेहद सराहनीय रही।
पुलिस को डायल-112 के माध्यम से सूचना मिली कि एक 14 वर्षीय मानसिक रूप से अस्वस्थ बालक, जिसका नाम अमन कुमार है, रास्ता भटककर सहमलपुर गांव पहुंच गया है। वह अपना नाम-पता बताने में असमर्थ था।
सूचना मिलते ही डायल-112 और सिंधौरा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बालक को थाने लेकर आई। इसके बाद, चौकी प्रभारी रोहित कुमार पटेल और उनकी टीम ने बालक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास किए। स्थानीय स्रोतों की मदद से पता चला कि बालक सरायशेख लार्ड गांव का रहने वाला है और उसके पिता का नाम श्री लालचंद है।
इसके बाद, पुलिस ने बालक के परिजनों से संपर्क किया। परिजन थाने पहुंचे और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बालक को सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया गया। बालक के पिता ने बताया कि अमन दोपहर में अचानक घर से निकल गया था और वे उसे लगातार ढूंढ रहे थे। पुलिस के इस मानवीय कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है।
