थाने पहुंचे दिव्यांग सुरेंद्र कुमार को देखकर छोड़ी कुर्सी।
दिव्यांग सुरेंद्र के साथ जमीन पर बैठे।
जमीन पर बैठकर सुनी सुरेंद्र की फरियाद।
दिव्यांग पिता सुरेंद्र से बेटे शिवा ने ले लिए थे जबरन उसके 10000 रूपए।
थाना प्रभारी अनुज तिवारी ने तत्काल पुलिस दिव्यांग के घर भेजी।
घर में बेटे से दिलाई वापस रकम।
थाना प्रभारी के इस सराहनीय कार्य की हो रही सोशल मीडिया पर चर्चा।
थाना निगोहा के मेदापुर गांव का निवासी दिव्यांग।