दिनांक 23.07.2025 को रथयात्रा चौराहे पर यातायात व्यवस्था ड्यूटी में लगे यातायात उप निरीक्षक मो० असलम अंसारी द्वारा एक लावारिस संदिग्ध बैग रथयात्रा चौराहे पर पाया गया। बैग को चेक करने पर 01 अदद रिवाल्वर 32 बोर, 05 अदद जिन्दा कारतूस तथा 01 अदद डायरी पाया गया। डायरी को चेक करने पर अंकित मोबइल नम्बर पर तस्दीक किया गया तो अपूर्व कुमार तिवारी पुत्र श्री अरूण कुमार तिवारी पता ग्राम. गौरा उपरवार, थाना. चौबेपुर, जनपद वाराणसी बताए। अपूर्व कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि मैं अपने फानर वाहन को सिगरा स्टेडियम के पास पार्क कर कपड़ो की खरीददारी कर रहा था इस बीच ड्राइवर को किसी उच्चके द्वारा झांसा देकर गाड़ी में रख हुआ बैग मौका पाते ही लेकर फरार हो गया। कपड़े की खरीददारी करने के उपरान्त जब मैं अपने वाहन से कचहरी पहुंचाँ तो ज्ञात हुआ कि वाहन में रखा हुआ मेरा बैग गायब है इस दौरान रथयात्रा चौराहे पर ड्यूटीरत यातायात उप निरीक्षक मो0 असलम अंसारी का मेरी मोबाइल पर कॉल कर बताया गया कि आपका एक अदद बैग रथयात्रा चौराहे पर लावारिस स्थिति में स्कूटी पर पाया गया है जिसे आकर प्राप्त करे लें। यातायात उप निरीक्षक मो0 असलम अंसारी द्वारा अपूर्व कुमार तिवारी पुत्र श्री अरूण कुमार तिवारी का तस्दीक कर उक्त बग को सुपूर्द किया गया।
बैग पाने के उपरान्त अपूर्व कुमार तिवारी द्वारा यातायात पुलिस के कार्यों की सराहना की गयी तथा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।