वाराणसीः काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद वाराणसी में टूरिस्ट्स की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. यहां देशी-विदेशी टूरिस्ट इसके दीदार के लिए आ रहे हैैं. साथ ही दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के लिए भी लंबी लाइन लग रही है . लेकिन , टूरिस्ट्स को ठगने के लिए टप्पेबाज भी मिल जा रहे हैैं . यहां गंगा आरती दिखाने के नाम पर कमीशन का खेल चल रहा है . टूरिस्ट्स को ऑटो चालक और नाव वाले मिलकर लूट रहे हैैं .
चौंकाने वाला सच सामने आया है।सूत्रों के अनुसार कैंट से आटो चालक टूरिस्ट्स को गंगा आरती दिखाने के नाम पर दशाश्वमेध की जगह तेलियाना घाट ले जा रहे हैैं . यहां पर उनका नाव वालों से कमीशन फिक्स है . इस दौरान टूरिस्ट्स से आटो चालक की बहस भी हो रही है . साथ ही शिकायत भी दर्ज हो रही है , लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकल रहा है