Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काशी में मौजूदगी के मद्देनजर वाराणसी कमिश्नरेट क्षेत्र रविवार के लिए नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। पूरे कमिश्नरेट में हाई अलर्ट है। अभेद्य सुरक्षा में एसपीजी के अलावा तीन एडीजी समेत 24 आईपीएस लगाए गए हैं।

एसपीजी ने शनिवार को प्रधानमंत्री से जुड़े सभी कार्यक्रम स्थल अपने कब्जे में ले लिए।


बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थलों तक पांच हजार से अधिक फोर्स लगी है। गैर जिलों से आई फोर्स शनिवार रात में ही विभिन्न सुरक्षा प्वाइंटों पर तैनात कर दी गई।


प्रधानमंत्री की सुरक्षा इंतजाम में बाहरी जिलों के भी आईपीएस लगाए गए हैं। एडीजी स्तर के तीन अफसर, आईजी रैंक के दो, डीआईजी रैंक के एक अफसर हैं।

9 आईपीएस आए हैं। 14 एडिशनल एसपी, 25 डीएसपी, 43 इंस्पेक्टर, 361 उप निरीक्षक और 2044 हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल बाहर के जिलों से बुलाए गए हैं।

 

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: