वाराणसी। शहर में अनाधिकृत रूप से बजने वाले लाउडस्पीकर और डीजे पर कमिश्नरेट पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई करते हुए 94 लाउडस्पीकर और 17 डीजे जब्त कर लिए। पुलिस के अभियान से संचालकों में खलबली मची रही।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने पिछले दिनों मीटिंग के दौरान निर्देशित किया था कि अनाधिकृत रूप से बजने वाले लाउडस्पीकर और डीजे पर सख्त कार्रवाई करें। इसके अनुपालन में पुलिस ने शहर में अभियान चलाया। इस दौरान अनाधिकृत रूप से बज रहे 94 लाउडस्पीकर और 17 डीजे को तत्काल जब्त कर लिया गया।
पुलिस की सख्ती से संचालकों में खलबली मची रही। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा। दरअसल, देर रात तक लाउडस्पीकर और डीजे के शोर से परेशान लोग अक्सर शिकायतें करते रहते हैं। पुलिस ने अब ऐसी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की योजना बनाई है