![Shaurya News India](backend/newsphotos/1719485139-whatsapp_image_2024-06-27_at_3.17.56_pm.jpg)
चंदौली खंड शिक्षा अधिकारी सदर चंदौली के सभागार में "संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान" के संबंध में प्रधानाध्यापकों, अध्यापिकाओं व अध्यापको को प्रशिक्षित करते हुए डॉoप्रेम प्रकाश उपाध्याय-प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जेoपीoसिंह-स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, अजीत कुमार पाल-खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद असलम-बीoएमoसीo- यूनिसेफ एवं गौरव कुमार-स्वास्थ्य पर्यवेक्षक-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली l
संवेदीकरण के दौरान डॉo प्रेम प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि संचारी रोग कौन-कौन से है, कैसे फैलते हैं और उनसे कैसे बचा जाए ? साथ ही साथ उन्होंने डायरिया के लक्षण व बचाव के बारे में विस्तार से बताएं
जेoपीoसिंह द्वारा यह बताया गया कि "संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान" में कैसे अंतर विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए शिक्षा विभाग के प्रधानाध्यापको, अध्यापिकाओं एवं अध्यापकों की क्या भूमिका होगी, बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को संचारी रोगों के संक्रमण से कैसे बचाना है एवं कैसे जागरूक करना है ?
इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताएं l
मोहम्मद असलम द्वारा बताया गया कि अभियान के दौरान कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी है?, रिपोर्टिंग कैसे करना है?, साथ ही साथ नियमित टीकाकरण के अंतर्गत टीकाकरण कराने से इनकार करने वाले परिवारों को प्रेरित करने में सहयोग करने के बारे में विस्तार पूर्वक बताएं l
जेoपीoसिंह ने यह भी बताया कि यह अभियान दिनांक-1 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक चलेगा, इसी के दौरान दिनांक-11जुलाई से 31जुलाई 2024 के मध्य "दस्तक अभियान" चलाया जाएगा, जिसके तहत आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर दस्तक देंगी, लोगों से जानकारी लेंगी व जानकारी देगी l
इस अभियान का मूल उद्देश्य यही है संचारी रोगों के संक्रमण एवं संचरण से लोगों को बचाना एवं यदि कोई पीड़ित भी हो जाए तो समुचित उपचार कराना l इसके साथ ही साथ यह भी बताया गया कि इस अभियान के सफल बनाने हेतु सबकी सहभागिता अवश्य होनी चाहिए l
रिपोर्ट जयशंकर तिवारी