Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 रैली प्रा वि पुरैनी पर निकाली गई।बच्चों द्वारा विभिन्न स्लोगनों द्वारा जन जागरूकता किया गया इस अवसर पर प्र अ संजय यादव ने बताया कि मौसम के बदलने के साथ विभिन्न प्रकार जीव जंतु बढ़ जाते हैं जिनसे बचना चाहिए और मौसम बदलाव के साथ अपने साथ साथ बच्चों को बचाना चाहिए। इस अवसर पर मनोरमा मौर्य अनीता यादव मधुबाला आशा तारा पूनम सिंह  उर्मिला इत्यादि ने सहयोग किया।

इस खबर को शेयर करें: