Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुरः मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल, डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 द्वारा मेडिकल कालेज, मीरजापुर के एल0टी0-1 में उ0प्र0 ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 के सन्दर्भ में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे विकास के प्रगति तथा किये गये विकास कार्यों के सम्बन्ध में संवाद किया गया। मण्डलायुक्त ने कहां की शासन द्वारा जो भी पालिसी बनाई गई है यथा निवेश मित्र सारथी, इज आफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश को सम्पूर्ण भारत में द्वितीय रैंक प्राप्त हुई है इसमें सरकार द्वारा परिवर्तित की गई नीतियों, निवेश मित्र सारथी पोर्टल से किस प्रकार से एनओसी प्राप्त कर निवेश का कैसे लाभ उठा सकते हैं आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहर कि निरंतर प्रगति करते हुये उत्तर प्रदेश इन्वेस्टमेंट का हब बन रहा है। उन्होने मेडिकल कालेज के निर्माण की प्रगति एवं संचालित एम0बी0बी0एस0 व पैरामेडिकल कोर्सेस में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को विकास के अग्रसर शिखर पर प्रगति करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त डाॅ विश्राम, प्रचार्य मेडिकल कालेज डा0 आर0बी0 कमल, डा0 बिस्वजीत दास आचार्य, डा0 मिर्जा आर0यू0 बेग-आचार्य, डा0 धीरेन्द्र कुमार आचार्य, डा0 महेन्द्र कुमार आचार्य, डा0 सचिन किशोर-सह आचार्य, डा0 दुर्गेश सिंह-सहायक आचार्य एवं डा0 नन्द लाल प्रसाद-वरिष्ठ परामर्शदाता एवं अन्य चिकित्सा शिक्षक, चिकित्सक व छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- भोलानाथ यादव

इस खबर को शेयर करें: