Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा, टिमिलपुर और कस्बा में बंदरों के उत्पात से कस्बावासी से लेकर ग्रामीण सहमे हुए है। बीते एक सप्ताह से टिमिलपुर सामुदायिक शौचालय का टंकी की पाइप बंदरों द्वारा तोड़ दिये जाने से टंकी का पानी बह जा रहा है। जिसके कारण सामुदायिक शौचालय बंद पड़ा हुआ है। ग्राम प्रधान ने बताया कि एक दो दिनों के अंदर मिस्त्री से मरम्मत कराकर पुन: शुरू कराया जायेगा। सामुदायिक शौचालय बंद होने से काफी समस्या हो रही है।


सकलडीहा कस्बा में मात्र दो सामुदायिक शौचालय टिमिलपुर और नागेपुर में बना हुआ है। जहां सुबह शाम ग्रामीणों केसाथ कस्बा में आने जाने वाले लोगों को लघुशंका सहित अन्य नित्य क्रिया में सहुलियत होती है। बीते एक सप्ताह से बंदरों द्वारा टिमिलपुर की सामुदायिक शौचालय की टंकी का पाइप तोड़ दिये जाने से शौचालय में पानी आपूर्ति बंद है। जिसके कारण सामुदायिक शौचालय केा बंद कर दिया गया है।

सामुदायिक शौचालय के बंद होने से कस्बा सहित आसपास के लोगों को काफी समस्या हो रही है। ग्रामीणों ने सामुदायिक शौचालय का मरम्मत कराकर शीघ्र शुरू करने की मांग उठाया है। इस बाबत प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार ने बताया कि बंदरों ने टंकी की पाइप तोड़ दिया था। जिससे पानी बह जा रहा था। दो दिनों के अंदर मरम्मत कराकर चालू किया जायेगा।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: