Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

,बांदा।थाना कोतवाली क्षेत्र के धर्मराज ने पुलिस अधीक्षक से अपने जमीन पर कब्जा कर रहे परिवार के लोगो पर आरोप लगाया है धर्मरराज ने  बरेहंडा ने बताया कि हमारे दादा स्व• रामऔतार व चाचा रामप्रताप व हमारे पिता मृत्यु रामखेलावन का 30 वर्ष पूर्व हो गया था

जिसमें आगे की तरफ स्व रामऔतार और मध्य में हमारे पिता स्व. रामखेलावन पीछे की तरफ चाचा रामप्रताप को दिया गया गया था। जिस पर हम सभी लोग अपने-अपने हिस्से पर काबिज थे। जब पिछले वर्ष हम प्रार्थीगण मजदूरी करने बाहर चले गये तो हमारे कब्जे वाली भूमि पर दादा का लड़का राजा भइया पुत्र रामऔतार, चाचा रामप्रताप प्रार्थीगणों की भूमि पर खड़े वृक्ष व बांस काटकर दोनों ने रख लिया मेरी माँ रामप्यारी व मेरी घर वाली आशा के मना करने पर गाली-गलौज व मारापीटा और बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया व हमारे मध्य की जमीन पर जबरन अवैध तरीके से गुण्डई के दम पर कब्जाने में लगा है

और मेरे परिवार को जान से मारने की आये दिन धमकी देता है अगर जमीन के पास आये तो उसी जमीन पर मारकर तुम्हारी लाश दफना दूँगा। इस बात को लेकर गाँव के प्रधान व प्रतिष्ठित लोगों को बुलाकर पंचायत की जिस पर यह लोग मानने को तैयार नहीं हुये और तरह-तरह के गुण्डे बुलाते हैं और मेरे दरवाजे पर गाली-गलौज आये दिन करके


चले जाते हैं। किसी भी दिन हमारे साथ अप्रिय घटना हो सकती है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।

 

रिपोर्ट सुनील यादव

इस खबर को शेयर करें: