वाराणसी।मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने बुधवार को प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल बनौली का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बचे हुए कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर लें। मंडलायुक्त ने जनसभा स्थल, स्टेज, हेलीपैड, वाहन पार्किंग, प्रवेश द्वार, जर्मन हैंगर, सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन आदि के संबंध में अधिकारियों से बातचीत की।
उन्होंने मजबूत बैरिकेडिंग के साथ सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने को भी निर्देशित किया। सभास्थल तथा आसपास साफ-सफाई, पीने के पानी तथा शौचालय की उचित व्यवस्था करने को भी निर्देशित किया गया। इस दौरान एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, एसडीएम राजातालाब मौजूद रहे।साभार