![Shaurya News India](backend/newsphotos/1729595540-whatsapp_image_2024-10-22_at_4.47.59_pm.jpg)
चंदौली जनपद चंदौली में नीति आयोग एवं कन्वेजीनियस संस्था द्वारा संचालित पाल परियोजना के अंतर्गत चुने गए सभी सत्तर विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं गणित और हिंदी भाषा के शिक्षकों का एकदिवसीय पुनश्चर्या प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बी आर सी सकलडीहा, सदर चंदौली और बी आर सी चकिया में प्रशिक्षित किया गया । सभी नौ ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में सफल प्रशिक्षण सकुशल संपन्न किया गयाl
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को कक्षा तीन से कक्षा आठ तक के बच्चों के अधिगम स्तर में सुधार हेतु आवश्यक तकनीकों और रणनीतियों पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कन्वेजीनियस संस्था की सेंट्रल टीम के प्रतिनिधियों ने मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण का नेतृत्व किया और उन्होंने पाल लैब के प्रभावी संचालन एवं बच्चों की अधिगम यात्रा को सुगम बनाने के तरीकों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया।साथ ही योजनाबद्ध तरीकों से आगामी पैल लैब संचालन पर प्रतिबद्धता व्यवहार पर भी सामूहिक रूप से परिचर्चा किया गया l
प्रशिक्षण में सभी सत्तर पाल लैब विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, हिंदी एवं गणित विषय के शिक्षक, एफ एम एस स्टाफ, खंड शिक्षा अधिकारी,एआरपी सदस्य, डी पी एम और डी पी पी भी उपस्थित रहे।
तकनीकी रूप से के
इस प्रशिक्षण से बच्चों के अधिगम परिणामों में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा और हम सभी इसे सफल बनाने के लिए संकल्पित हैं। परिणाम मूल्याकंन से ही बच्चों के अधिगम स्तर में सुधार लाया जा सकता है ।
रिपोर्ट अलीम हाशमी