![Shaurya News India](backend/newsphotos/1728369123-whatsapp_image_2024-10-07_at_10.20.53_pm.jpg)
चंदौली* चहनियां स्थित व्यापार मंडल महामंत्री के आवास पर एक बैठक व्यापार मण्डल चहनियां की बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें सैयदराजा के अध्यक्ष भगवान दास कसौधन के आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित किया गया । जिसमें दो मिनट का मौन धारण कर भगवान से शांति की कामना की गयी ।
इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष भानू प्रताप यादव ने कहा कि व्यापार मंडल सैयदराजा के अध्यक्ष भगवान दास कसौधन के निधन से
संगठन की क्षति हुई है । संगठन के कार्यक्रमो में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करते थे । ईश्वर उनके आत्मा जो शांति प्रदान करें ।
शोक सभा मे महामंत्री रामविलास गुप्ता, पूर्व प्रधान सरिद्वार यादव,युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष उमेश गुप्ता, प्रधानपति सतीश गुप्ता,सोनू सिंह,आशीष गुप्ता, पप्पू चौरसिया, किशन विश्वकर्मा आदि व्यापारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट आलिम हाशमी