Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

लखनऊ। उप्र मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने पत्रकार धीरेंद्र बहादुर श्रीवास्‍तव के आकस्‍मिक निधन पर एनेक्‍सी मीडिया सेंटर में मंगलवार को शोक सभा का आयोजन किया। शोक व्‍यक्‍त करते हुए समिति के अध्‍यक्ष हेमंत तिवारी ने कहा कि धीरेंद्र एक बेहद सुलझे हुए तथा सरल पत्रकार थे।

बेहद कम उम्र में उनका निधन होना हम सबके लिये दु:खदायी है। सचिव भारत सिंह ने कहा‍ कि धीरेंद्र का असमय निधन पत्रकारिता के लिये अपूरणीय क्षति है। यह उनके परिवार के लिये बहुत बड़ा झटका है। उनकी गृहस्‍थी बेहद कच्‍ची थी। हम सब को मिलकर धीरेंद्र के परिवार के लिये खड़ा होना पड़ेगा।

वरिष्‍ठ पत्रकार विजय शंकर पंकज, भास्‍कर दुबे, आकाश शेखर शर्मा, देवकी नंदन मिश्र, अभिलाश भट्ट, अखंड शाही, शेखर पंडित, अनिल सैनी, छवि ने भी अपने विचार रखे। शोक सभा में वरिष्‍ठ पत्रकार दिलीप सिन्हा, अविनाश मिश्र, अविनाश शुक्‍ला, शहरयार खान, अनिल सिंह, विजय त्रिपाठी, डीपी शुक्ल, रजा रिजवी, नीता राय, डा. सुयश मिश्र,

वेद दीक्षित, विजय मिश्रा, हेमन्त कृष्ण, अनिल कुमार सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, शशिनाथ दुबे, विद्या शंकर राय, केके सिंह, अजय वर्मा, विनीत, आलोक द्विवेदी, टीके शर्मा, इं. गंगेश मिश्र, योगेश बाजपेयी, अखिलेश श्रीवास्तव, विजय पांडेय, कौशर जहाँ, अजय स्वर्णकार, श्यामल त्रिपाठी, अनूप चौधरी, समीर   समेत काफी संख्‍या में पत्रकार मौजूद रहे।

 

इस खबर को शेयर करें: