![Shaurya News India](backend/newsphotos/1723886739-whatsapp_image_2024-08-16_at_6.46.32_pm.jpg)
चंदौली यदुवंश चेतना समिति की एक आवश्यक बैठक ग्राम सभा लक्ष्मण गढ़ स्थित दीनानाथ यादव के आवास पर आहूत की गई । जिसमे ग्राम सभा पपौरा निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख चहनियाँ हरिदास यादव की धर्म पत्नी पूर्व प्रमुख 65 वर्सीय लीलावती देवी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया । जिसमे उपस्थित लोगो ने मृतआत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन धारण किया और संकट की इस घड़ी मे परिजनों को शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर वक्ताओ ने कहा कि स्वर्गीय लीलावती देवी एक किसान परिवार मे रहते हुए पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए सामाजिक दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और समझदारी के साथ किया । अपने राजनितिक जीवन मे हमेशा बिना भेदभाव के समाज सेवा लगी रही और कर्तव्यों का पालन किया ।
उनका जीवन समाज कि महिलाओं के लिए हमेशा प्रेरणा प्रदान करेगा साथ ही उनकी मृत्यु से यदुवंश चेतना परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी प्रतिपूर्ति असंभव है।इस अवसर पर बीरेन्द्र सिंह यादव,पूर्व प्रमुख लालता यादव , श्याम नारायण यादव,पूर्व प्रधान बालमुर्ति यादव, अमरनाथ यादव, दीनानाथ यादव, राम दरस यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोट अलीम हाशमी