अमेठीः कांग्रेस ने अमेठी सीट से अभी तक किसी भी उम्मीदवार को चुनावी मैदान में नहीं उतारा है। अभी तक कांग्रेस के उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि संभावना है कि बुधवार को उम्मीदवार का ऐलान होगा।लेकिन उम्मीदवार नहीं घोषित किए जाने से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता नाराज हैं। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय कार्यालय गौरीगंज में धरना प्रदर्शन भी किया। इसी बीच अमेठी के गौरीगंज स्थित कांग्रेस भवन परिसर में मंगलवार देर शाम ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश मिश्रा सेनानी ने आत्महत्या की कोशिश की। उन्होंने पेड़ पर फंदा डालकर लटकने का प्रयास किया. हालांकि, समय रहते कार्यकर्ताओं ने उन्हें बचा लिया।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714555110-2138139026.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714555118-556875973.jpg)