Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  गोविंद सिंह जी डोटासरा के निर्देशानुसार रोहट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरधारी सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में तथा पाली विधानसभा प्रभारी हेमपाल सिंह देवल के मुख्य आतिथ्य में संगठनात्मक बैठक आयोजित हुई।  बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना, मतदाता सूची सत्यापन को बेहतर करना और कार्यप्रणाली में सुधार लाना रहा है। जिले में संगठन को जमीनी स्तर पर अधिक सक्रिय और प्रभावी बनाने की दिशा में देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि इससे जिला स्तर पर  को अधिक प्रतिनिधित्व मिलेगा और पार्टी की पकड़ ग्रामीण व शहरी इलाकों में मजबूत होगी. इस कदम को आगामी निकाय और पंचायत चुनावों के मद्देनज़र कांग्रेस की रणनीतिक तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है।  जिसमे पाली विधानसभा प्रभारी हिमपाल सिंह देवल  ने कहां कि आगामी निकाय व पंचायतीराज चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा। साथ ही आपसी मनमुटाव को भुला कर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जुट जाए। 
पाली विधायक भीमराज भाटी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिले में मजबूत कैसे हो उसको लेकर मंथन होना चाहिए। 
कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रवीण कोठारी ने कहा कि कार्यकर्ता को पार्टी की जिम्मेदारी समझते हुए समर्पित भाव से कार्य करते जाए। पीसीसी सदस्य महावीर सिंह सुकरलाई ने संबोधित में कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी में रीढ़ की हड्डी है। इसलिए उनका पार्टी में मान  - सम्मान होना चाहिए। ओर उपप्रधान कानाराम पटेल ने कहा कि आगामी निकाय व पंचायती राज चुनावों में एक झूठ होकर पार्टी को मजबूत करें। 
इस दौरान ओबीसी जिलाध्यक्ष गोविंद बंजारा, पूर्व जिला परिषद सदस्य जोगाराम सोलंकी, हेमा राम पटेल, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मंगलाराम भींडर, खुडावास सरपंच राजेंद्र सिंह, रोहट सरपंच भरत पटेल, खांडी सरपंच जगमाल राम मेघवाल, मंडल अध्यक्ष प्रकाश सोनी, खीमाराम मेघवाल वायद, पुनाराम देवासी ढाबर, एस सी प्रकोष्ठ ब्लॉक उपाध्यक्ष वजाराम गरलिया, यूथ कांग्रेस कमेटी जिला कॉर्डिनेटर राजाराम सरगरा डूंगरपुर, धनराज लोहार, तरुण रावल, हारून कुरैशी, यूथ ब्लॉक अध्यक्ष पुरण बावरी, कालू कुरैशी, मोहम्मद अली, फरीना बानो, पुष्प राज सोनी, करणी दान चारण गढ़वाडा, भरत पटेल, गोपाराम पटेल, भैराराम सिंह ढाबर, मोहन पंवार सेवादल, अर्जुन सिंह धींगाना, कानाराम सरगरा, सोहन पालीवाल, रूपाराम जाणी सहित कई कांग्रेसजन मौजूद थे। 

संपादक महोदय, 
1 राजस्थान पत्रिका
2 दैनिक भास्कर
3 दैनिक नवज्योति
4 पंजाब केसरी
5 मरुनाद 
6 मरुलहर
7 जनगण
8 जी राजस्थान
9 गुरुज्योति
10 वंदे भारत
11नमस्कार पालघर 
12 np 240news

इस खबर को शेयर करें: