Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बांदाः महामहिम जी, आपके संज्ञान में लाना है कि हाल ही में सम्पन्न हुए पांच राज्यों के चुनाव में केन्द्र सरकार के लोगों एवं उनके 17 सहयोगी दलों ने मिलकर यह घोषणा बराबर की है कि छत्तीसगढ़, म०प्र०, राजस्थान, तेलंगाना एवं मिजोरम में आम जन के लिए गैस सिलेण्डर ₹ 500/- पर उपलब्ध कराएंगे। हम कांग्रेस जन वर्तमान केन्द्र सरकार एवं उनके सहयोगी दलों से कहना चाहतें है कि केन्द्र में उनकी सरकार है, उ0प्र0 में भी उनकी हुकूमत है, अत: उन्हें उत्तर प्रदेश में गैस सिलेण्डर की कीमत तत्काल ₹ 500/- में किए जाने की घोषणा कर देना चाहिए, क्योंकि यह उनके हाथ में है। उ०प्र० की आवाम को क्यों ₹ ग्यारह सौ से लेकर ₹ 1200/- में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है? यह दोहरी नीति क्यों है? क्या उत्तर प्रदेश में गरीब नहीं हैं? केन्द्र के चुनाव शीघ्र ही घोषित होने वाले हैं, यहां के उत्तर प्रदेश के आम जन के लिए अभी से गैस सिलेंडर की उपलब्धता ₹ 500/- में कराई जाए। इसके लिए माननीय जी आपसे हमारी विनम्र प्रार्थना है कि आप इन्हें निर्देश देने की कृपा करें। हमारी जनहित की इस मांग पर आप अवश्य गौर करें।
ज्ञापन कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे एडवोकेट, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा खान, पवन देवी कोरी, बांदा कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार द्विवेदी, द्वारिकेश सिंह यादव मंडेला एडवोकेट, बल्देव वर्मा एडवोकेट, आदित्य कुमार एडवोकेट, राममिलन पटेल एडवोकेट, सत्यप्रकाश द्विवेदी एडवोकेट, राजेश गुप्ता पप्पू, अशरफ उल्ला रम्पा, राकेश कुमार फौजी, के पी सेन, अशोक वर्धन कर्ण, शोएब रिजवी, जिलानी दुर्रानी, शब्बीर सौदागर, जहांगीर खान, वारिस अली, रम्मू प्रसाद वर्मा, संदीप एडवोकेट, सत्येन्द्र कुमार एडवोकेट, मनोज पाल एडवोकेट, श्यामसुन्दर राजपूत एडवोकेट, नाथू राम सेन, उमेश कुमार, सुखदेव गांधी आदि कांग्रेस जन मौजुद रहे।

रिपोर्ट- रामविलास यादव

इस खबर को शेयर करें: