Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

 

नई दिल्ली: कांग्रेस चुनाव आयोग के नियमों में बदलाव को लेकर केंद्र सरकार के हालिया फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस मामले में मंगलवार (24 दिसंबर 2024) को एक याचिका दायर की है.  

। प्राप्त जानकारी के अनुसार जल्द ही इस मामले में सुनवाई होगी. कांग्रेस ने मंगलवार को चुनाव संचालन नियम, 1961 में हाल ही में किए गए संशोधनों को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक रिट याचिका दायर की और उम्मीद जताई कि शीर्ष अदालत चुनावी प्रक्रिया की "तेजी से खत्म हो रही" अखंडता को बहाल करने में मदद करेगी.

सरकार ने सीसीटीवी कैमरा और वेबकास्टिंग फुटेज के साथ-साथ उम्मीदवारों की वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे कुछ इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों के सार्वजनिक निरीक्षण को रोकने के लिए चुनाव नियम में बदलाव किया है ताकि उनका दुरुपयोग रोका जा सके.
 

इस खबर को शेयर करें: