![Shaurya News India](backend/newsphotos/1707462897-whatsapp_image_2024-02-09_at_11.03.16_am.jpg)
वाराणसीः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय पहुंचे वाराणसी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान यूपी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर बोले अजय राय राहुल जी की इस यात्रा का हर जगह स्वागत और अभिनंदन हो रहा है 16 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा चंदौली में प्रवेश करेगी 17 फरवरी को काशी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद यात्रा आगे बढ़ेगी भारत न्याय यात्रा का जबरदस्त तरीके यूपी में स्वागत होगा अखिलेश यादव को भी आमंत्रण भेजा गया है उन्होंने आमंत्रण स्वीकार भी कर लिया है हम सब अखिलेश यादव का इस यात्रा में स्वागत करेंगे जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने पर बोले अजय राय आरएलडी की बात बीजेपी फैला रही है जब बीजेपी 80 में 80 जीत रही है तो आरएलडी की चमचागिरी क्यों कर रही है.