वाराणसी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख पहले अपने प्रचारकों को शादी करने और तीन बच्चे पैदा करने की नसीहत दें, ताकि उन्हें बच्चों के पालन-पोषण और शिक्षा की वास्तविक कठिनाइयों का अंदाजा हो सके।
अजय राय ने कहा कि जब से भाजपा और संघ सत्ता में आए हैं, तब से महंगाई चरम पर है और बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो रही है। उन्होंने संघ प्रमुख पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग शादी नहीं करते, उन्हें आटा-दाल-चावल के दाम का पता नहीं चलता।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि संघ प्रमुख को दिशा-निर्देश जारी करना चाहिए कि आरएसएस कार्यकर्ता जल्द से जल्द शादी करें और बच्चे पैदा करें।
आरएसएस में महिलाओं की भूमिका और उनके सम्मान को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाए।
बता दें कि हाल ही में संघ प्रमुख ने दिल्ली में एक बयान में कहा था कि परिवारों में तीन बच्चे होने चाहिए। उन्होंने तर्क दिया था कि इससे संतुलन बनाए रखने और समाज की संरचना सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी। इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय राय ने अपना वक्तव्य दिया।