सैयदराजाः नगर स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक अति आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।नेशनल इंटर कालेज के मैदान में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय,राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी राजेश तिवारी व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि माननीय राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार सीमा से उत्तर प्रदेश के नौबतपुर होते हुए नगर स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा की तैयारी के संबंध में समपन्न हुई। जिला कांग्रेस एवं ब्लॉक कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक किसान मजदूर बेरोजगार महिलाओं एवं व्यापारियों को शामिल होने की अपील की गयी।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1708062101-256924319.jpeg)
उपस्थित लोगों में प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह,प्रदेश सचिव और जिला प्रभारी जितेंद्र पासवान , रजनीकांत पांडेय, रामानंद सिंह यादव, मुनीर खान, विश्वजीत सेठ, अकील अहमद बाबू, जुगल किशोर, गुलाब राम, बाबा गोंड आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- अलीम हासमी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1708062116-303985537.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1708062135-1995171675.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1708062146-423484464.jpeg)