![Shaurya News India](backend/newsphotos/1729330367-whatsapp_image_2024-10-19_at_1.00.09_pm.jpg)
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 अक्टूबर को होने वाले दौरे को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस महानगर ईकाई ने 20 अक्टूबर को जनसमूह के साथ पीएम से मुलाकात की घोषणा की है। उनका आरोप है कि 11 वर्षों में काशी के सांसद आम लोगों से नहीं मिले।
कांग्रेस की ओर से जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सांसद से मिलाने की मांग की गई है। काशी की जनता अपने सांसद से रूबरू होना चाहती है, इसके लिए हम खुद उनसे मिलने का प्रयास करेंगे। कांग्रेस ने इसको आओ चलें सांसद से मिलने अभियान नाम दिया है।
महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि हम पीएम से मिलना चाहते हैं, कांग्रेसी होकर नहीं बल्कि काशी की जनता बनकर। प्रशासन हमें पीएम से मिलने के लिए समय दे और आम जन को अपने सांसद के साथ समय बिताने का मौका मिले।
उन्होंने पीएम के समक्ष तीन मांगें रखने की बात कही है। अभियान के तहत कांग्रेस ने बाबा विश्वनाथ जी का प्रसाद तैयार करने वाली महिलाओं का रोजगार वापस दिलाने की मांग उठाई है।
इसके अलावा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करने वाले 11 छात्र/छात्राओं का निलंबन वापस लेने की भी बात कही है। वहीं उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने की भी मांग की।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने दावा किया कि पीएम से मिलने की मुहिम में काशी की आम जनता का समर्थन लेंगे और सबके साथ अपने सांसद से मिलने जाएंगे। अगर पुलिस प्रशासन रोकता है तो साफ हो जाएगा कि वे काशी वासियों को उनके सांसद से नहीं मिलने देना चाहते या सांसद ही आम लोगों से नहीं मिलना चाहते हैं।