![Shaurya News India](backend/newsphotos/1735536012-whatsapp_image_2024-12-29_at_7.49.19_pm.jpg)
सैयदराजा विधानसभा के सबल जलालपुर (बरहनी ) में इण्टरलॉकिंग निर्माण कार्य का उद्घाटन समारोह का आयोजन ग्राम प्रधान दिनेश यादव के नेतृत्व में किया गया।विधायक सुशील सिंह ने गांव में इंटर लॉकिंग का फीता काटकर उद्घाटन किया।इस दौरान ग्राम वासियों ने ढोल नगाड़े के साथ विधायक का स्वागत किया।
विधायक सुशील सिंह ने कहा कि गांवों के विकास के बिना प्रदेश व देश का विकास करना असंभव है।गांवों में मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण करके विकास से जोड़ा जा सकता है।मेरा एक ही लक्ष्य है कि ग्राम सभाओं का सर्वांगीण विकास हो
।क्षेत्र मे विकास की रफ्तार थमने नहीं दिया जाएगा।जनता की समस्याओं के लिए हम २४ घंटे उपलब्ध हूं।धन के अभाव में कोई कार्य अधूरा नहीं रहेगा सभी ग्राम पंचायतों में समान रूप से विकास करवाएं जा रहे है।भाजपा गरीबों के लिए तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं को लाने का काम कर रही है।ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ मिल सके।
इस मौके पर जिपंस प्रतिनिधि मृत्युंजय सिंह दीपू ,दिनेश यादव प्रधान ,अशोक यादव एडवोकेट पूर्व प्रधान, दरोगा गुप्ता, अरविंद सिंह,शैलेश वर्मा, बलवंत राम,गणपत यादव,मनोज यादव आदि रहे।