सकलडीहा, तहसील मुख्यालय स्थित लार्ड बुद्धा चेंबर में गुरूवार को अनुसूचित व अनुसूचित जनजाति के अधिवक्ताओं की संयुक्त रूप से बैठक हुई। बैठक में आगामी दिनों बार एसोसिएशन के चुनाव में एक जुट होकर चुनाव लड़ने की सहमति पर चर्चा किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं से जनसर्म्पक करके आगे की रणनीति बनाने को लेकर चर्चा किया गया।
अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन सकलडीहा अरूण कुमार ने कहा कि हर बार अनुसूचित जाति और जन जाति के लोगो चुनाव में उतरते है। लेकिन कुशल रणनीति के अभाव में चुनाव में पराजय होता है। जिसके कारण अधिकारी से लेकर अन्य लोग अधिवक्ताओं की बातों का अनदेखी करते है।
लार्ड बुद्धा चेंबर के तहत अनुसूचित और अनुसूचित जन जाति के अधिवक्ताओं को एकजुट करते हुए महत्वपूर्ण पद पर चुनाव में हर संभव सहयोग करने की घोषणा किया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता नंदलाल,अब्दुल रसीद,जितेन्द्र, नरसिंह,लालचन्द्र राम,राजेश, प्रमोद,संदीप, खखनू राम, बनारसी राम, रामजनम, धर्मेन्द्र अशोक, अनिल, प्रेमलाल, बुद्धिराम,जियाछू राम सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट आलिम हशमी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1733898525-163856078.jpeg)