Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। थाना लोहता के पास नाज हेल्थ सेंटर यह गरीबों का सेंटर है। और देखा जाए तो हम पूरे वाराणसी के अस्पताल के प्रति सबसे सस्ती हॉस्पिटल है ।

मरीज का ट्रीटमेंट अच्छे से होती है पैसा नहीं है तब भी रहमो करम के साथ इलाज किया जाता है।

देखा जाए तो कुछ लोग नाज हेल्थ केयर सेंटर के पीछे हाथ धोकर पड़े हैं। और बदनाम करने की साजिस कर रहे हैं।

इसी तरह एक मामला ऑपरेशन को लेकर के सामने आया है।
जिसमें गॉड ब्लेडर पथरी की ऑपरेशन हुई। और ऑपरेशन सफलतापूर्वक सही हुआ। डॉक्टर का कहना है हमारे वरिष्ठ एमबीबीएस डॉक्टर ने ही ऑपरेशन किया इसमें कोई कोतहाई नहीं की गई  

पेशेंट ठीक-ठाक 10 दिन रह कर अपने घर चली गई। और 10 दिन जाने के बाद फिर दोबारा आई और गैस की प्रॉब्लम पाया गया। और इसका भी इलाज किया गया। फिर जांच के उपरांत प्लेटलेट कम था वह कवरेज किया गया।

मेरी जानकारी के मुताबिक बीच में फिर पेशेंट का तबीयत खराब होने लगा तो परिजन भाग कर हेरिटेज हॉस्पिटल  लेकर गए।

वहां पर डॉक्टर ने भर्ती किया 10 दिन उपचार चल और उपचार के दौरान महिला की मृत्यु हो गई।


परिजन ने डॉक्टर से पूछा तो अपनी कमी को ना देखते हुए
मौखिक ढंग से पूर्व हॉस्पिटल पर
प्रकाश डालते हुए अपने आप को बच निकले।

जबकि देखा जाए मौत किसी के हाथ में नहीं है कोई भी डॉक्टर एस अपने हाथ को गंदा नहीं करना चाहता है। लेकिन यहां पर करने के बाद भी अपनी रोटी सेकने के लिए कुछ लोग ऐसे हैं
जान की बाजी लगा देते हैं।

जबकि उनके पास कोई साक्ष्य नहीं है। और ऐसे व्यक्ति पर दनदनात्मक कानूनी कार्रवाई होने की आवश्यकता है। ताकि हमारे देश की जनता शांतिपूर्वक रहकर अपने जीवन को सार्थक बनाएं।

रिपोर्ट अशोक कुमार गुप्ता

इस खबर को शेयर करें: